loading...

केजरीवाल: “ नोट नहीं, PM बदलो!” जवाब मिला “PM नही दिल्ली वाले CM बदलो”..देखें पूरा मामला

जबसे मोदी जी ने करेंसी बैन लगाया है, तबसे अरविन्द केजरीवाल की नींद उड़ी हुई है। वो मोदी जी की निंदा करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते। और आजकल वह सोशल मीडिया का सहारा लेकर अपने दिल का गुबार व्यक्त कर रहें हैं। इतने दिन बीत गए हैं, अब तो बैंकों के सामने कतारें भी छोटी हो गई है। पर केजरीवाल ने अभी तक रोना नहीं बंद किया।
अब कल उन्होंने एक अजीब सा ट्वीट करा, जिससे यह साबित हो गया कि वह अव्वल दर्जे के बेवकूफ हैं। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा –
और फिर क्या था TWITTERATI ने उनके इस ब्यान का इतना मज़ा लिया कि अब केजरीवाल सोच रहें होंगे कि उन्होंने अपना मुँह क्यूँ खोला।
आप भी पढ़िए यह मजेदार जवाब, देखिए हमारी राजधानी के मुख्यमंत्री का हाल। केजरीवाल अब भी अगर नहीं सुधरे तो उनका कुछ नहीं हो सकता।
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: