loading...

राज बब्बर ने दिया मोदी जी के खिलाफ आपत्तिजनक बयान !

जब से मोदी जी ने करेंसी बैन का ऐलान किया है तब से कांग्रेस के घर में आग लगी हुई है। 8 नवम्बर से कांग्रेस के नेताओं के पास एक ही काम है, और वो है मोदी जी की जमकर निंदा करना।
जब पिछले दस सालों से यह कांग्रेसी नेता देश को लूट रहे थे, तब सब ठीक था। जितने घोटाले पिछले दस सालों में हुए, वो हमारे देश के पूरे इतिहास में नहीं हुए। और अब जब इन नेताओं के खजाने रद्दी हो चले हैं, तो गुस्सा आन तो लाज़मी सी बात हुई। और अब वह इतना बौखला गए है, कि उनके दिग्गज नेताओं ने गैर ज़िम्मेदार और बड़े ही शर्मनाक ब्यान देने शुरू कर दिए हैं। राज बब्बर को ही ले लीजिए, उन्होंने कहा-
“पीएम  मोदी बेशर्म हैं, और उन्हें पीएम कहने में शर्म आती है।”
यह ब्यान उन्होंने आज रिज़र्व बैंक का घेराव करते समय दिया है। आपको हम बता दें कि राज बब्बर यूपी में कांग्रेस के अध्यक्ष हैं। इतनी बड़ी बात कहकर उन्होंने कहा कि यह ब्यान उनको मजबूरन देना पढ़ रहा है।
आगे जब आप पढेंगें कि उन्होंने और क्या कहा तो आपका खून खौल जायेगा-
“भारत के इतिहास में नरेंदर मोदी का नाम तवे की कालिख से लिखा जायेगा और लोग कहेंगे कि मोदी जी ने देश को बर्बाद कर दिया।”
बड़े शर्म की बात है कि राज बब्बर मोदी जी को देश का दुश्मन मानते हैं, और पिछले दस सालों से हर घोटाले पर चुप्पी साधने वाले मनमोहन सिंह को अपना आदर्श मानते हैं।
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: