जेकब मार्टिन नाम के एक शख्स के साथ एक ऐसी घटना हुई, जिससे आपको यकीन हो जाएगा कि इंसानियत मर सकती है! पाकिस्तान में किसी और धर्म का होने पर आपके साथ कैसा सलूक किया जाता है और इस्लाम धर्म के लोग कितने शांतिप्रिय हैं??
#
जेकब नाम का यह शख्स इस्लामिक देश पाकिस्तान का रहने वाला है! नाम से ही अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि, जेकब इसाई है और पाकिस्तान में निश्चित तौर पर यह एक गुनाह है! जेकब ने उसके साथ हुई एक अमानवीय घटना के बारे में बताया! जब वह बाज़ार से लौट रहा था तो उसे प्यास लगी और कुछ देर पानी ढूँढने के बाद उसे मस्जिद में एक पानी का नल दिखाई दिया! वह नलका सार्वजनिक था, तो इसलिए जेकब भी वहां अपनी प्यास बुझाने गया! लेकिन जैसे वह वहां पानी पीने लगा, उसके पड़ोसी वकार भाई ने उसे देखा! वकार भाई ने मस्जिद जाकर अपने सभी मुस्लिम दोस्तों को बुलाया और वह सब भाग कर आए और जेकब की तरफ गुस्से से देखने लगे!
#
उन्होंने जेकब से उसका नाम पूछा, तो डर से जेकब चुप रहा और वकार भाई की तरफ देखने लगा, तब वकार ने कहा कि वह उसका पड़ोसी है!
ओह जेकब!!! उन सभी ने कहा!
फिर उन्होंने जेकब से पूछा कि वह मस्जिद में क्या कर रहा है! और जेकब ने धीमी आवाज़ में जवाब दिया कि वह पानी पीने वहां आया!!
उसके बाद जो हुआ वो आप खुद देख लीजिए और समझ भी लीजिए!!
भारत के ढोंगी सेक्यूलरों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता! क्योंकि उनकी नज़र में तो बस भारत में ही अल्पसंख्यक मुस्लिमों के साथ अन्याय होता दिखाई देता है! जबकि असलियत में भारत में सभी अल्पसंख्यकों को बराबर के अधिकार प्राप्त है! पाकिस्तान में मस्जिद में भी पानी पीने पर ऐसा सलूक किया गया तो आप अंदाज़ा लगा सकते हैं कि अल्पसंख्यक हिंदू, इसाई और अन्य धर्मों के साथ वहां और क्या-क्या हो रहा होगा!!
#
0 comments: