loading...

नोट बंद क्या हुए ये मुस्लिम दूल्हा तो बिगड़ गया बकने लगा गालियाँ और मुल्ला जी भी ग़ायब !!

हालाँकि ये विडीओ पुराना है नोट बंदी से पहले का है लेकिन ज़रा सोचो इन दूल्हे मियाँ के नख़रे की कितनी हद है , अब नोट बंद होने के बाद इनको इतने नोटों की माला पहनाता , कौन इनकी खुसामद करता , क्यूँ इस दौर में भी कुछ लोग अपनी आदमी होने की EGO को ऐसे लेकर बैठे रहते हैं जैसे उन्होंने औरतों पर कोई अहसान कर दिया है ।
जैसे शादी करके दूसरे घर की लड़की को घर में लाकर वे उसकी हुकूमत का लाईसेंस ले रहे हैं , हमें लगता है नोट बंद होने के बाद ऐसे लोगों को भी थोड़ी अक़्ल आएगी जो विवाह की एक रात में इतना रुपया बिना वजह बर्बाद कर देते हैं जितने रुपए ये कुछ परिवारों का कई सालों का ख़र्च चल सकता हो ।
और नोट बंदी के बाद निस्चित रूप से लड़कियों के माता पिता को भी कुछ राहत मिलेगी क्यूँकि दहेज माँगना  और फिर उसको बैंक से निकालकर देना तो सम्भव ही नहीं हो पाएगा । कोई भी लाखों -करोड़ों रुपए का दहेज इंकम टैक्स विभाग को दिखाकर तो दे नहीं सकता । बड़ा फ़ायदा है और ग़रीब माँ बाप के लिए बड़ा सुकून भी । फ़िलहाल देखें इस दूल्हे की बददिमाग़ नौटंकी ।
loading...
loading...
loading...

Related Posts:

0 comments: