
भारत के आम और ईमानदार लोग हों, वर्ल्ड बैंक हो, बिल गेट्स हो, मार्केटिंग गुरु हो, ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी हो, दुनिया भर के सर्वोच्च वित्त संस्थाएं हो
सभी ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नोटबंदी की जमकर तारीफ की है, भारत के आम लोग तकलीफ की बात जरूर करते है पर फैसले को भी सही बताते है, फैसले का समर्थन करते है
#
और अब इजराइल का राष्ट्रपति भी इस लिस्ट में शामिल हो गए है, जो भारत की मौजूदा सरकार की तारीफ कर रहे है
#
दरअसल इजराइल के राष्ट्रपति श्री रेउवेन रिवलिन ने आज कहा की, "इजराइल हमेशा से ही भारत का मित्र रहा है, भारत और इजराइल में न केवल आर्थिक, सैन्य तौर पर रिश्ते है अपितु
दोनों देशों का समाज (हिन्दू-यहूदी) भी एक दूजे को पसंद करता है"
आगे रेउवेन रिवलिन में कहा की, "इजराइल हमेशा से ही भारत की बेहतरी और उन्नति की कामना करता है, और ये देखकर बहुत ख़ुशी होती है की, भारत की मौजूदा सरकार इस दिशा में अच्छा काम कर रही है"
#
रेउवेन रिवलिन ने ये भी कहा की, "इजराइल कल, आज और आने वाले समय में भी भारत का मित्र रहेगा और भारत की बेहतरी की कामना करेगा"
बता दें की भले ही भारत के आम और ईमानदार लोग और दुनिया भर में लोग प्रधानमंत्री मोदी की जमकर तारीफ कर रहे है, पर देश के सेक्युलर नेता प्रधानमंत्री को किसी भी तरह ख़त्म कर देने के मूड में है
भारत के सेक्युलर नेता प्रधानमंत्री मोदी के हर चीज को गलत बताकर विरोध कर रहे है
#
#
#
0 comments: