
नोटबंदी के इस दौर में जहां लोग घंटो एटीएम और बैंकों के सामने लंबी लाइनों की कतारों में दिख रहे हैं वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर एक नाम सबसे ज्यादा वायरल हो रहा है और वो है 'सोनम गुप्ता', जिसने बेवफा बनकर लाखों वफाओं को पीछे कर दिया है। आखिर कौन है ये सोनम गुप्ता... जिसने सैकड़ों लोगों के दिलों में सुगबुगाहट पैदा कर दी है।
⇒
आपको बता दें कि किसी चोट खाए सिरफिरे आशिक ने अपनी महबूबा सोनम गुप्ता के हाथों टूटा हुआ दिल लेकर 10 के नोट पर लिख दिया था 'सोनम गुप्ता बेवफा है'।

अब सोनम को भी कहां पता था कि यह आशिक उसे जमाने में मशहूर कर देगा। इससे भी दिल नहीं भरा तो आशिक ने 2000 के नए कड़क नोट पर भी सोनम के बेवफा होने का दर्द बयां किया।

बात यहीं रूक जाती तो और बात थी लेकिन इस बात पर भी बात हो गई, दरअसल पहले सोनम गुप्ता ने कहा कि वो 'बेवफा' नहीं।
⇒
अब उसकी मां ने भी कहा दिया कि मेरी बेटी 'बेवफा' नहीं और इन दिनों सोशल मीडिया पर दो हजार रूपये का एक नोट वायरल हो रखा है, जिसमें सोनम गुप्ता ने अपनी वफा साबित करते हुए लिखा है, 'बेवफा तू है सोनवीर सिंह मैं नहीं: सोनम गुप्ता। जी हां अब सोशल मीडिया पर रहस्यमयी सोनम गुप्ता जवाब तेजी से वायरल हो रहा है।
#
#
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: