घर में तुलसी का पौधा लगाने की परम्परा प्राचीन काल से है. शास्त्रों में तुलसी को पूजनीय, पवित्र और देवी स्वरूप माना गया है, इस कारण घर में तुलसी हो तो कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. इन बातों को ध्यान रखने से देवी-देवताओं की विशेष कृपा मिलती है. घर में सकारात्मक और सुखद वातावरण बना रहता है, पैसों की कमी नहीं आती है और परिवार के सदस्यों को स्वास्थ्य लाभ प्राप्त होता है.
#
- तुलसी जी को कभी नाखूनों से कभी नहीं तोड़ना चाहिए, इससे पाप लगता है.
- शिव पूजन और गणेश पूजन में तुलसी का प्रयोग वर्जित है.
- रविवार को तुलसीजी के पत्ते नहीं तोड़ने चाहिए और न ही उनकी पूजा करनी चाहिए.
- सान्यकाल के बाद तुलसी जी को स्पर्श भी नही करना चाहिए. सान्यकाल के बाद तुलसी जी लीला करने जाती है.
- जो स्त्री तुलसी जी की पूजा करती हैं उनका सौभाग्य अखण्ड रहता है.
- तुलसी जी का सूखा पौधा घर में रखना अशुभ माना जाता है.
- द्वादशी के दिन तुलसी जी को नहीं तोड़ना चाहिए.
- तुलसी जी वृक्ष नहीं हैं साक्षात् राधा जी का अवतार है.
- तुलसी जी के पत्तों को कभी भी चबाना नहीं चाहिए.
- घर आँगन में तुलसी जी का पौधा लगाने से वास्तु दोष दूर होता है.
- तुलसी जी का पौधा घर में लगाने से घर को बुरी नज़र नहीं लगती है.
- आयुर्वेद में तुसली जी को संजीवनी बुटि के समान माना जाता है.
- तुलसी की एक पत्ती रोज सेवन करने से हम सामान्य बुखार से बचे रहते हैं.
#
0 comments: