loading...

माफ़ी माँगो केजरीवाल दिल्ली के अफ़सर ने लिखा पत्र और लगा दिया ये सनसनीख़ेज़ इल्ज़ाम !!

मीणा ने पत्र में लिखा की “ मुख्यमंत्री का आचरण पूरी तरह अशोभनीय और पीड़ादायक है मैं उनसे माफ़ी की उम्मीद करता हूँ” ।  मीणा ने कहा कि मीटिंग में प्रमोद कुमार जैन के एक इडस्ट्रियल प्लॉट की जगह डीएसआइआइडीसी को तुरत क्षतिपूर्ति के रूप में दूसरा प्लॉट देने को कहा गया, लेकिन मैंने नियमों का हवाला देते हुए तुरत प्लॉट देने से मना किया । इतने पर ही मुख्यमंत्री भड़क गए और मीटिंग में मीणा से अभद्र व्यवहार किया । बता दें कि केजरीवाल ने अपना आप खो दिया और मीणा को गेट आउट कहकर मीटिग से बाहर कर दिया इसलिए मीणा अब छुट्टी पर चले गए हैं ।

#  गर्भावस्था के दौरान यह 9 काम करने से बचें

मीणा का ये भी कहना है कि इस घटना से उनकी भावनाओं को ठेस पहुंची है ।  जबसे ये घटना घटी है मैं अपने काम पर ध्यान नहीं दे पा रहा हूँ । गौरतलब है कि सरकार और अधिकारी के बीच बढ़ रहे तनाव से दिल्ली के विकास पर प्रभाव पड़ रहा है । केजरीवाल सरकार तानाशाही होती जा रही है केजरीवाल को किसी दूसरे के दर्द से कोई मतलब नहीं है और हर उस आदमी के साथ अभद्र व्यवहार करते हैं जो उनकी तानाशाही बर्दाश्त नहीं करता ।


loading...
loading...
loading...

Related Posts:

0 comments: