loading...

गुजरात के एक बिजनेसमैन ने बैंक में जमा किया पूरे 6000 करोड़! दिख रहा है मोदीजी के फ़ैसले का असर

काला धन और भ्रष्टाचार के मद्देनज़र जब से प्रधानमंत्री मोदी ने 500 और 1000 के पुराने नोटों को बैन किया है, तब से काला धन रखने वालों की परेशानी बढ़ गई है. मोदीजी के इस नियम से कालेधन, भ्रष्टाचार और आतंकवाद को करारा झटका लगा है. सरकार ने बड़े नोटों को छोटे नोटों में बदलने का समय न देकर काले धन रूपी लाखों-करोड़ों की संपत्ति को बेकार कर दिया है.
यह भी पढ़े : सेक्स के दौरान लड़कियों को यहाँ मार खाने से आता है बहुत मज़ा
यह इस कठोर कदम का ही परिणाम है कि देश के विभिन्न इलाकों में 500 और 1000 के नोटों से भरे बैग मिलने की भी ख़बरें आ रही हैं. अब ऐसा लगने लगा है कि सरकार के इस फैसले का असर हो रहा है.
गौरतलब है कि ये वही लालजी भाई पटेल हैं, जिन्होंने मोदी का सूट-जैकेट खरीदा था. उसके बाद ये फेमस हो गये थे.
हालांकि, इस समर्पण के बाद भी अर्थशास्त्री कालेधन के खिलाफ़ लड़ाई में इसे बहुत अहम नहीं मान रहे हैं. लेकिन इस समर्पण से एक उम्मीद तो जग ही रही है, कि जिनके पास अभी भी काले धन के रूप में अथाह पैसे जमा हैं, उन्हें सरकार के सामने झुकना ही होगा.
सिर्फ 8 साल की उम्र में हुई शादी और पहली रात को ही ...
लड़कियों ने खुद बताया कि क्यों दिखाती हैं नाभि 


loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: