
देश पर कुर्बान होने वालों और उनके परिजनों के लिए जितना किया जाए कम है। जहां सैनिक बॉर्डर पर रहकर अपनी जान की परवाह किए बिना देश की रखवाली करते हैं, वहीं पीछे उनके घरवाले यह हिम्मत दिखाते हैं कि अपने जिगर के टुकड़े को हमेशा मुश्किलों में घिरा देख सके और देश पर गर्व कर सकें।

हम सभी शहीदों को नमन करते हैं, लेकिन हिमाचल प्रदेश के एक होटल ने शहीदों को सलाम करने का नया तरीका निकाला है। इन दिनों यह होटल अपनी एक खासियत के चलते चर्चा में है। गोपाल होटल एंड रेस्टोरेंट में सैनिकों और उनके परिवारों को हर चीज पर 50 प्रतिशत की छूट दी जाती है, जबकि शहीदों के परिवारों के लिए यहां हर सुविधा मुफ्त है। यानी कि शहीदों का परिवार यहां खाने के अलावा मुफ्त में स्टे भी कर सकते हैं।
यह भी पढ़े :
0 comments: