loading...

अगर आप से भी गलती से मेल चला गया है, ऐसे करें अनसेंड

आपने अगर गलती से कोई मेल किसी को भेज दिया है, जो आप भेजना नहीं चाहते थे तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। हम आपको जीमेल में दिए गए ऐसे फीचर के बारे में बता रहे हैं, जो भेजे गए ई-मेल को Undu में कनवर्ट कर देता है, यानी आप भेजे गए ईमेल को अनसेंड कर देता हैं।

# इस फीचर को ऐक्टिवेट करने के बाद जैसे ही आप किसी को ई-मेल करते हैं तो आपको जी-मेल बॉक्स के ऊपर पीली पट्टी में अंडू ऑप्शन दिखाई देगा, जिस पर क्लिक कर आप ई-मेल को अनडू कर सकते हैं। हालांकि अनडू वाला यह ऑप्शन कुछ ही समय के लिए दिखाई देता है, जिस पर आपको जल्दी से क्लिक करना होता है। क्लिक नहीं करने पर कुछ समय बाद यह ऑप्शन अपने आप हट जाता है और ई-मेल सेंड हो जाता है।
# एक ही मोबाइल से ले सकते हैं कई Jio सिम, जाने क्या है ट्रिक
# अनडू फीचर को ऐक्टिवेट करने का तरीका- अपने जी-मेल अकाउंट पर जाएं और सेटिंग्स वाले गियर आइकन पर क्लिक कर Settings में जाएं। सेटिंग वाले पेज पर सबसे ऊपर वाली पट्टी में दिखाई देने वले Labs बटन पर क्लिक करें।

# इसके बाद Undu Send ऑप्शन के सामने दिखने वाले Enable और Disable में से Enable के बॉक्स में टिक करें। इसके बाद सबसे नीचे दिखने वाले Save Changes पर क्लिक करें, अनडू सेंड फीचर ऐक्टिवेट हो जाएगा। स्वयं को ही एक टेस्ट मेल करके देखें, जैसे ही ई-मेल सेंड करेंगे तो सबसे ऊपर पीली पट्टी में Undu Send ऑप्शन दिखाई देगा, जिसमें Undu पर क्लिक करें और देखें कमाल।
# 51 रुपए में आईडिया दे रही सालभर के लिए इंटरनेट प्लान
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: