loading...

इस लड़की के हाथ में नोट की फ़ोटो दिखाकर मोदी जी को बदनाम करने की साज़िश का भंडाफोड़ !!

जब मोदी देश हित में कोई काम करते हैं तो बहुत सारे दूसरे लोग कमियाँ खोजने आ जाते हैं और कोशिस करते हैं कि किसी ना किसी तरह मोदी जी को बदनाम किया जाए। ऐसा ही इस बार भी हुआ है।  2000 का नोट आया तो इनकी गरमी और बढ़ गयी है ।
देश के अधिकतर लोगों की राय है कि दिक़्क़त सह लेंगे लेकिन ये क़दम सराहनीय है और देश हित में है हमें मोदी जी पर गर्व है । ऐसे में ट्विटर पर @Vishesh4 नाम के ट्विटर हैंडल ने ये नीचे दी गयी फ़ोटो पोस्ट करके ये झूठ कहा कि ये लड़की UP के भाजपा अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य की बेटी है  , उसके हाथ में दो हज़ार के नोट की गड्डी कहाँ से आयी , जब एक आदमी एक बार में चार हज़ार निकाल सकता है और दिन में केवल दस हज़ार तो उसके हाथ में इतनी रक़म कैसे आयी । उसके बाद तो हंगामा हो गया जनाब कुमार विश्वास ने बड़ी तेज़ी दिखाते हुए इस ट्वीट का सच जाने बिना मोदी जी को बदनाम करने के लिए उस ट्वीट को री-ट्वीट कर दिया । देखें फ़ोटो 

कुमार विश्वास ने इसको अभी भी रीट्वीट किया ही हुआ है हमारा निवेदन है उन तक इस लेख का संदेश पहुँचाएँ ।
अब बात करते हैं फ़ोटो में दिख रही लड़की की तो मिली जानकारी के अनुसार ये लड़की झंडेवालान बैंक की कर्मचारी है लेकिन इस जानकारी के पुख़्ता सबूत अभी तक हमें नहीं मिले हैं हो ना हो ये लड़की देश के किसी बैंक की कर्मचारी है क्यूँकि केशव प्रसाद मौर्य की बेटी वाली बात झूठी साबित हो गयी है। देखें नीचे दिया गया ये प्रमाण।

screen-shot-2016-11-10-at-6-25-04-pm
अब हम पूछते हैं एक ट्वीट की फ़ोटो देखते ही आप के कवि महाराज कुमार विश्वास कैसे पता चल गया कि वो 10 लाख रुपये हैं ? देखा जाए तो ये बिलकुल भी मालूम नहीं चल रहा है गड्डी कितनी मोटी है और कोई फ़ोटो देखकर उसके नोटों की संख्या का सही सही अनुमान कैसे लगा सकता है।  लेकिन आप जानते ही हैं आपियों के पास लॉजिक नाम की कोई चीज़ होती ही नहीं है और उन्हें किसी भी सूरत में मोदी जी को बदनाम करना होता है । हद है ऐसे झूठे लोगों की ।
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: