पीएम मोदी ने काले धन पर जो सख्त कदम उठाया है ,उससे पूरा देश खुश है । केवल कुछ नेता दुखी दिखाई दे रहे हैं । भारत सरकार के इस ऐतिहासिक कदम से पूरा देश स्तब्ध रह गया है । और ये कहना गलत नहीं होगा की प्रधानमंत्री मोदी ने भारत के भ्रष्टाचारियों पर सर्जिकल स्ट्राइक कर दी है जिसकी उम्मीद किसी को भी नहीं थी । इस कदम की जानकारी अंत तक किसी को भी नहीं थी यहाँ तक की भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को भी नहीं ।
इस फैसले ने नकी भारत में रह रहे भ्रष्टाचारियों को हिलाकर रख दिया है बल्कि पाकिस्तान से अरबों रुपये के जाली नोट के धंधे को भी चौपट कर दिया है । मगर इन सबके बाद पीएम मोदी की काले धन के खिलाफ जंग अभी तक रुकी नहीं है उन्होने एक और कदम उठाया है जिससे की काला धन रखने वालों पर और भी नकेल कसी जा सकेगी ।
सरकार ने उन लोगों के लिए एक और स्कीम लागू की है जो की रेलवे से टिकट को कैंसिल करवाने के बदले में रीफंड मांगते थे । अब वह केवल पैसे अपने अकाउंट में ही वापस ले सकेंगे । कई लोगों ये बात समझ में नहीं आ रही है की इससे काले धन पर कैसे रोक लग सकती ।
काले धन पर सरकार के फैसले के बाद ये हो रहा था की कई लोग 500 और 1000 की नोट के टिकट खरीदकर उन्हें कैंसिल करवाते थे और फिर उन्हें वैध रुपये 100 या किसी और नोट के बदले में मिल जाते थे ।
सरकार ने इसपर रोक लगाने के लिए ये कदम उठाया की किसी भी 10000 के ऊपर के टिकट को कैंसिल करवाने वाले को नगद वापसी नहीं मिलेगी । राशि केवल अकाउंट में ही वापस की जाएगी । जिससे की सरकार के पास टिकट कैंसिल कराने वाले की असली पहचान हो जाती है और वो काले धन को वैध नहीं कर पता है ।
अगर एक तरह से देखा जाए तो ये एक और ज़बरदस्त है पीएम मोदी का !
0 comments: