जैसा आप जानते ही हैं कि काले धन का मुद्दा ही चारों तरफ़ छाया हुआ है और देश मोदी जी की भर भर के तारीफ़ कर रहा है , अब जब ख़बर इतनी गरम हो गयी है तो पंजाबी गाने गाने वाले गायक कहाँ पीछे रहने वाले थे ।
उन्होंने इसी पर एक बेहद धकामेदार गाना लाँच कर दिया है । ये फाड़ू पंजाबी गाना YOU TUBE पर Malwa Records नाम के चैनल ने लाँच किया है । वैसे भी ये चैनल काफ़ी पॉप्युलर है और इसके 78 हज़ार से भी ज़्यादा सब्सक्राईबरस हैं । वैसे तो सारे भारत में पंजाबी गानों की धूम मची ही रहती है लेकिन अगर कोई गाना भारत के PM और हर दिल अज़ीज़ मोदी जी पर बना हो तो क्या कहना !!
आप भी देखें ये विडीओ और सुनें काले धन पर गया गया ये गाना !!
0 comments: