loading...

OMG : एक गाड़ी में मिले हैं इतने सारे नोट कि देखकर आ जाएगा चक्कर !!

ये तो हद ही हो गयी है अब निकलने लगा है देश का काला धन बाहर। इस विडीओ को देखकर आपके मुँह से निकलेगा वाह मोदी जी आप ही थे जो ये कर सकते थे । आपको तो ख़बर है ही कि जब से मोदी जी ने कहा है तब से 1000 और 500 के नोट बंद हो गये हैं जिससे कई बेईमान और दो नम्बर वाले लोगों की नींद उड़ गई है ।
सोशल मीडिया में एक हँसी मज़ाक़ का दौर भी चल निकला है ऐसी ऐसी फ़ोटो आ रही हैं ज़िनमे से किसी में लोग बाग़  पैसे जला रहे हैं और किसी दूसरी में  1000 और 500 के नोटों पर रखकर  चने खा रहे हैं  । केवल यही नहीं बल्कि अभी हाल ही में फ़ेस्बुक और ट्विटर आदि पर कुछ ऐसे वीडियो भी देखने को मिले जिसमें नोटों की जली हुई कतरन दिखाई गयी है  ।
इसी कड़ी में एक और विडीओ सामने आया है  जिसमें एक गाड़ी में से बहुत ही ज़्यादा  पैसा बरामद हुआ  है और वो इतना ज़्यादा है कि आखों से देखने के बाद भी शायद आपको यकीन नहीं होगा ।  इस विडीओ को YOU TUBE पर Viral Video ने आज दस नवम्बर को ही अपलोड किया है लेकिन हम इस बात की पुष्टि नहीं करते कि ये विडीओ का स्थान कहाँ का है और क्या ये विडीओ नोट बंद होने के बाद का है या उससे पहले का है ।  आप भी देखें एक मिनट का ये विडीओ !!

loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: