आज की आधुनिक लाइफ में सब इतना बदल गया है कि इस कलयुग को देख कर तो सतयुग को भी शर्म आ जाएगी. कहा तो हम सतयुग में सीता जी की मिसाल देते थे और कहा आज के समय में एक भी सीता दिखाई नहीं देती. जी हा दरसअल हम बात कर रहे है एक विडियो की जिसमे एक लड़की डांस परफॉरमेंस कर रही है . वैसे डांस करना कोई बुरी बात नहीं पर अगर डांस के नाम पर अश्लील डांस, अश्लीलता की जाये तो इसे आप क्या कहेगे.
अभी हाल ही में एक विडियो वायरल हुआ है और बताया जा रहा है कि ये विडियो किसी हॉस्टल का लग रहा है जिसमे एक लड़की डांस कर रही है और उसकी दोस्त ये विडियो बना रही है .विडियो में लड़की किसी हिंदी गाने पर बेहद बोल्ड डांस (अश्लील डांस) कर रही है और अब तक इस विडियो को बहुत से लोग देख चुके है .जिनमे से कुछ इसकी तारीफ कर रहे है और कुछ इसकी आलोचना . पर क्या ये सही है कि डांस जैसी पवित्र कला को ऐसे बदनाम किया जा रहा है ? सोशल मीडिया पर तो इस विडियो के बारे में खूब चर्चा हो रही है . केवल इतना ही नहीं यू ट्यूब पर भी इसे 4 लाख से ज्यादा लोग देख चुके है . पर एक सवाल ये भी उठ रहा है कि इस तरह का बोल्ड डांस दिखाने में कौन सी आधुनिकता है ? क्या ये डांस की कला का अपमान नहीं है ? आप खुद ही देखिये ये विडियो और फैसला कीजिये कि इसमें कितनी संस्कृति नज़र आ रही है ?
देखिए विडियो-
0 comments: