
श्रीानगर, 22 नवंबर: जम्मू एवं कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी गोलाबारी में तीन भारतीय जवान शहीद हो गए, जबकि एक जवान के शव को क्षत-विक्षत कर दिया गया। भारतीय सेना ने मंगलवार को यह जानकारी दी। सेना की उत्तरी कमान ने इसे 'कायराना' हरकत करार देते हुए इसका बदला लेने का संकल्प लिया। घटना उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के माछिल सेक्टर की है।
#
कमान ने कहा, "एक भारतीय जवान के शव को क्षत-विक्षत करने की कायराना हरकत बॉर्डर एक्शन टीम (बीएटी) का किया धरा है, जिसे पाकिस्तानी सेना ने आतंकवादियों व अपने सैनिकों के सहयोग से अंजाम दिया है।"
#
उत्तरी कमान ने कहा, "माछिल में नियंत्रण रेखा पर गोलाबारी में तीन जवान शहीद हो गए। एक जवान के शव को क्षत-विक्षत कर दिया गया। इस कायराना हरकत के लिए (पाकिस्तान को) बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी।"
0 comments: