
पिछले कुछ समय से मौलवी प्रकरण लगातार सुर्ख़ियों में हैं जो आम लोगों की अस्मत से खेल रहे हैं। एक ऐसा ही एक मामले सामने आया है उत्तर प्रदेश महराजगंज से, जहाँ पुलिस ने एक मौलवी समेत दो लोगों को बलात्कार और धर्मांतरण के मामले में सोमवार को गिरफ्तार किया है।
खबर अनुसार गौरीबाजार क्षेत्र के एक व्यक्ति की 17 वर्षीय बेटी कुछ समय से मानसिक रूप से बीमार है। इस दौरान गांव के ही मदन गोंड ने झाड़-फूंक कराने की सलाह दी। उसने कहा कि महराजगंज के कोठीभार क्षेत्र स्थित बलहखोर गांव का रहने वाला मौलवी ऐनुल्लाह जादू-टोने का सिद्धहस्त है।
उसने कहा कि मौलवी उसके घर आता-जाता है जिसकी मदद से किशोरी की तबीयत ठीक हो सकती है। जिसके बाद मौलवी व मदन गोंड़ 20 अक्टूबर को युवती को साथ लेकर आजमगढ़ रवाना हुए।
मगर छह दिन तक रहने के बाद घर लौटी युवती ने बताया कि एक सुनसान जगह पर झोपड़ी में मौलवी उससे छह दिनों तक दुराचार करता रहा।
मदन ने भी उसका साथ दिया। पूरे गांव में फैली इस घटना से ग्राम प्रधान ने सदर विधायक जन्मेजय सिंह को अवगत कराया। सोमवार को दर्जनों ग्रामीणों को साथ लेकर सदर विधायक गौरीबाजार थाने पहुंचे। जांच के आधार पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
विधायक ने आरोप लगाया है कि महराजगंज का मौलवी गरीब लोगों का धर्मांतरण कराने में भी लिप्त है। साथ ही मदन गोंड़ का बदला नाम यासिन मलिक बताने वाले विधायक ने दावा किया कि दोनों आरोपी अभी सैकड़ों लोगों का धर्म बदलवाने की कोशिश में जुटे हुए है।
पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। फ़िलहाल आरोपियों की धर्मांतरण में लिप्त होने की पुष्टि स्पष्ट तौर पर नहीं हो पाई है, मगर जांच जारी है।
0 comments: