पहले भी कई बार ऐसा हुआ है जब कोई चैनल डूबने वाला है और खुद को बचाने के लिए प्रयास करता दिखा हो l हम बात कर रहे हैं NDTV की जिसे एक दिन के बैन की सज़ा मिली हैं क्योंकि NDTV ने पठानकोट से जुड़ी अपनी रिपोर्टिंग में कुछ ऐसी चीज़ों का जिक्र किया था जिनकी वजह से देश की सुरक्षा को खतरा है l NDTV ने इस बात को लेकर अपनी सफाई में कहा था की हमने वही दिखाया है जो प्रिंट मीडिया में पहले ही आ गया है लेकिन अथॉरिटी इस बात से संतुष्ट नज़र नहीं आई और NDTV को एक दिन के बैन की सज़ा दी है, बैन 9 नवंबर की रात 12 बजे से 10 नवंबर की रात 12 बजे तक है l अब ऐसे में NDTV चैनल अपने आप को बचाने के लिए हर मुमकिन कोशिश करता नज़र आ रहा है, रवीश कुमार ने तो सारी हद्दें ही पार करदी हैं उन्होंने अपने प्राइम टाइम गेस्ट में कार्टून को बुलाया जो सीधे तौर पर इस बात की ओर इशारा करते नज़र आ रहे हैं की कोई भी सवाल ना पुछा जाए…
पूरे शो में रवीश कुमार की बातें ही समझने वाली थी बाकी दोनों कार्टून एक्टिंग करते दिखे l इस वीडियो को ध्यान से देखें और समझें आखिर निशाना किस पर था l
इस वीडियो के बाद ट्विटर पर #बागों_में_बहार_है पर ट्रेंड हो गया था जिसको लेकर अब तक 10,000 से ज्यादा ट्वीट आ गई हैं l
0 comments: