
कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाले चर्चित रिएलिटी शो बिग बॉस-10 में उस वक्त माहौल बड़ा हास्यास्पद हो गया जब बाबा ओम स्वामी मोनालिसा के साथ नहाने के लिए पूल में उतर पड़े। बाबा ने पूल में मोनालिसा के साथ जमकर मस्ती की जिस दौरान मनोज उर्फ मनु पंजाबी अपना सर पकड़ते नजर आए।
तो आइए आपको दिखाते हैं कि शो में अभी आपके लिए क्या-कुछ आना बाकी है, साथ ही आपको दिखाते हैं शो में दौरान कैसा रहा माहौल जब मोनालिसा के साथ पूल में उतर गए ओम स्वामी।
बाबा ओम स्वामी जिन्हें मोनालिसा में अपनी बेटी नजर आती है, बिग बॉस में उस वक्त सभी का अटेंशन प्वॉइंट बन गए जब मोनालिसा पूल में बिकिनी पहन कर नहाने उतरीं और बाबा ओम भी घर के अंदर से आकर पूल में कूद पड़े। स्वामी जी ने मोना के साथ पूल में उनके हाथों में हाथ लेकर गाने गाए और डांस भी किया।
स्वामी जी पूल के अंदर भक्तिमय माहौल में भी दिखे, लेकिन वैसे नहीं जैसे आप सोच रहे हैं। असल में बाबा ने मोना की ओर पूजा करने के अंदाज में जल तर्पण किया। उन्होंने पूल का पानी अपनी ओख में लेकर सूर्य पर जल तर्पण करने के अंदाज में मोना की ओर चढ़ा दिया।
हालांकि इस दौरान मोना बिकिनी में बहुत हॉट लग रही थीं इस बात को नकारा नहीं जा सकता है। मोना ने खुले बालों के साथ पूल में डांस करके बाबा जी को खूब रिझाया।
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: