आपको एक बड़ी ख़बर से अवगत करवा रहे हैं, मोदी जी को भद्दी गालियाँ देने वाले अमर सिंह के साथ खड़े उनके दोस्त के ख़िलाफ़ FIR हो गयी है। बता दें कि इस विडीओ का ख़ुलासा सबसे पहले दैनिक भारत टीम ने किया था ।
ग़ौरतलब है कि ब्लैक मनी पर मोदी जी द्वारा की गयी सर्जिकल स्ट्राइक से नाराज़ समाजवादी पार्टी के सांसद और बिजनेसमैन अमर सिंह ने अपने साथी से दिल्ली के एक होटल की लॉबी में मोदी जी को गालियाँ दिलवाई थी। क्यूँकि जब साथ में अमर सिंह खड़े खड़े मुस्कुरा रहे थे तो ये कहना ही पड़ेगा कि अमर सिंह की इसमें मूक सहमति अवश्य रही होगी ।
#
अब एक नए घटनकर्म के तहत पीएम मोदी को दी गयी भद्दी माँ- बहन की गालियों को लेकर UP की आज़मगढ़ की सदर कोतवाली में बीजेपी प्रवक्ता ने IP सिंह ने FIR दर्ज कराई है । साथ में ख़बर ये मिली है कि सदर कोतवाल ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो क्लिप की सीडी भी IP सिंह से मांगी है । ताकि इस मामले में अमर सिंह और उनके अज्ञात साथी के खिलाफ कार्यवाही की जा सके ।
#
केवल इतना ही नहीं इसके साथ ही थाने में एक शिकायती प्रार्थना पत्र देकर मोदी जी को दी गयीं गालियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग भी की गयी है । बीजेपी प्रवक्ता आईपी सिंह ने ये भी बताया कि शिकायत के बाद वहाँ मोज़ुद पुलिस अधिकारी ने इस संबंध में SP सांसद अमर सिंह और उनके अज्ञात साथी के खिलाफ PM को गाली देने के मामले में FIR दर्ज कर ली है । साथ ही इस गाली के जो वीडियो सीडी उन्होंने मांगी थी वो उन्हें उपलब्ध करा दी गयी है ।
#
हम दैनिक भारत के पाठकों से अनुरोध करते हैं कि इस प्रकार की कोई भी घटना आपके आसपास कहीं भी घटित होती है तो आप हमें हमारे अफ़िशल पेज के इन्बाक्स में उसकी जानकारी भेज सकते हैं ताकि हम जाँच पड़ताल करने के बाद उन ख़बरों को अपनी वेब्सायट में प्रकाशित कर सकें । ये ख़बर भी हमारे एक माननीय फ़ालोअर ने ही हमें भेजी थी ।
0 comments: