loading...

जो कहता है की "PM मोदी की कूटनीति काम नहीं करती", उसके गाल पर ये है सबसे बड़ा तमाचा

पाक  ने जब से भारत के उरी सेक्टर में हमला किया है, तब से तो पाक की पूरी दुनिया में निंदा हो रही है, बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा शिकायत अमेरिका के व्हाइट हाउस में दर्ज करवाई गई हैं, जिसमें पाकिस्तान को आतंकी देश घोषित करने की मांग की गई है . 

इन सब के बीच सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें अलग-थलग पड़ चुके पाकिस्तान का असली चेहरा इस वीडियो में साफ़ दिखाई दे रहा है .


यूएनएससी में पाकिस्तानी पत्रकार ने भारतीय की सेना के द्वारा पीओके में घुसकर किये गए सर्जिकल स्ट्राइक पर सहानुभूति बटोरने की कोशिश की परन्तु यूएनएससी के प्रेसीडेंट के द्वारा दिए गये जबाव से वो भी आश्चर्यचकित रह गया 

पाकिस्तानी पत्रकार ने जैसे ही सवाल किया वैसे ही यूएनएससी प्रेसिडेंट ने बिना पूरा सवाल सुने ही पाकिस्तानी पत्रकार को खरा खरा सुना दिया .

कश्मीर के उरी सेक्टर में पाक आतंकियों द्वारा जो हमला किया गया था . उसमे 20 जवानों की मौत हो गई थी . इसके बाद ही भारतीय सेना द्वारा पीओके में घुसकर आतंकियों के साथ-साथ कई आतंकी शिविरों को भी नष्ट कर दिया गया था .

जिससे बौखालाये पाकिस्तान ने पहले तो घटना की खूब निंदा की फिर बाद में मुकर गया कि सर्जिकल स्ट्राइक तो हुआ ही नहीं .

दूसरी ओर सर्जिकल स्ट्राइक से बौखालाई पाक सेना लगातार सीमा पर सीजफायर का उल्लंघन कर रही है और हमेशा से ही फायरिंग की शुरुआत पाक सेना करती है लेकिन फायरिंग का खात्मा भारतीय सेना द्वारा किया जा रहा है . उनके एक गोली का जबाव भारतीय सेना द्वारा दस गोली से दिया जाता है 

. सेना का दावा है कि पिछले सोमवार को 14 पाकिस्तानी पोस्टो को भारतीय सेना ने ध्वस्त कर दिया इसके बाद भी पाक मानने को तैयार नहीं है .
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: