loading...

ये मनमोहन सिंह ना कर पाए सैनिको के लिए जो आठ साल तक नही हो सका , अब हो रहा है !

आजतक जितने भी नेता राजनीति में आए है उन सभी ने कभी भी देश की रक्षा करने वाले सैनिको की तरफ ध्यान तक नही दिया ये वही सैनिक है जो सरहद पर अपनी जान की बाजी लगाकर हमें बेखौफ सोने देते है लेकिन पहली बार देश में मोदी सरकार ने सैनिको को सबसे प्रमुख दर्जा दिया है जो वन रैंक वन पेंशन योजना पिछले 60 सालो से रुकी हुई थी उसे लागू भी मोदी सरकार ने किया है आठ सालों से भारतीय सैनिको के लिए सरकार बुलेट प्रूफ जेकेट देने वाली थी लेकिन आज तक नही दिए है इससे साफ़ पता चलता है कि पिछली सरकार कितनी लापरवाह थी .
सबसे बड़ी ख़बर :जनार्दन रेड्डी के यहाँ पड़े इंकम टैक्स के छापे मोदी विरोधियों की बोलती बंद !!
लेकिन मोदी सरकार ने सैनिको की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उन्हें मार्च 2016 में 140 करोड़ रूपये खर्च करके 50,000 बुलेट प्रूफ जेकेट खरीदने का आर्डर दिया था जिसमे से 20,000 बुलेट प्रूफ जेकेट भारतीय सैनिको को दे दी गई है.
वैसे तो मोदी जी ने भारतीय सैनिको के लिए बुलेट प्रूफ जेकेट का टेंडर 2015 में ही निकाल लिया था लेकिन 6 बड़ी कम्पनियां सुरक्षा मानको पर खरी नही उतर पाई और उनके सैम्पल फ़ैल हो गए जिसके बाद ये 2016 में पूरा हुआ .
भले ही कुछ लोगो को ये बात छोटी लगे लेकिन जो सैनिक हमारी सुरक्षा के लिए सीने पर गोलियां खाते है उनके लिए ये बहुत बड़ी बात है कि मोदी सरकार ने उनके लिए बुलेट प्रूफ जेकेट देकर एक अहम काम किया है .
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: