
# सबसे बड़ी ख़बर :जनार्दन रेड्डी के यहाँ पड़े इंकम टैक्स के छापे मोदी विरोधियों की बोलती बंद !!
लेकिन मोदी सरकार ने सैनिको की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उन्हें मार्च 2016 में 140 करोड़ रूपये खर्च करके 50,000 बुलेट प्रूफ जेकेट खरीदने का आर्डर दिया था जिसमे से 20,000 बुलेट प्रूफ जेकेट भारतीय सैनिको को दे दी गई है.
वैसे तो मोदी जी ने भारतीय सैनिको के लिए बुलेट प्रूफ जेकेट का टेंडर 2015 में ही निकाल लिया था लेकिन 6 बड़ी कम्पनियां सुरक्षा मानको पर खरी नही उतर पाई और उनके सैम्पल फ़ैल हो गए जिसके बाद ये 2016 में पूरा हुआ .
भले ही कुछ लोगो को ये बात छोटी लगे लेकिन जो सैनिक हमारी सुरक्षा के लिए सीने पर गोलियां खाते है उनके लिए ये बहुत बड़ी बात है कि मोदी सरकार ने उनके लिए बुलेट प्रूफ जेकेट देकर एक अहम काम किया है .
0 comments: