![](https://4.bp.blogspot.com/-o586saPxcjs/WCMyypDAkeI/AAAAAAAABmo/jtPrJoBnjEkMEkz_2GET3DdLb4Ok8LTUACLcB/s640/4563.jpg)
सोशल मीडिया पर अक्सर तरह-तरह के वीडियो वायरल होने लगते है जिसे लेकर खूब चर्चा होती है। साथ ही बड़ी संख्या में लोग इन्हें पसंद भी करते हैं। ताजा मामले में एक वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। बताना चाहते है कि हनी सिंह के गाने पर एक लड़की का डांस वीडियो वायरल हो रहा है। इसे सोशल साइट्स में खूब शेयर किया जा रहा है। वीडियो में लड़की ने काफी बोल्ड डांस किया है जिसे यूजर्स ने वल्गर करार दिया। एक दूसरी लड़की डांस शूट कर रही है। ज्ञात हो कि इसे यूट्यूब पर 22 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
गौरतलब है कि पिछले कई महीनों से अलग-अलग आईडी से शेयर हो रहा ये वीडियो कहां का है ये कन्फर्म नहीं है। हालांकि कुछ इसे राजस्थान के एक कॉलेज के नाम से शेयर कर रहे हैं। ये वीडियो महज 2 मिनट 32 सेकंड का है। डांस के दौरान लड़की हाथ में बियर की बॉटल लिए नजर आती है। वह अश्लील हरकतें भी करती दिखाई दे रही है। चौकानेवाली बात यह है कि किसी कमरे में शूट ये वीडियो बिना एडिटिंग के यूट्यूब पर शेयर किया गया है। इसे राजस्थान के कुछ वॉट्सऐप ग्रुप्स पर भेजे जा रहे हैं।
हालांकि यह वीडियो किसी कॉलेज का है या नहीं। इसकी पुष्टि हिन्द लाइव डॉट कॉम नहीं करता हैं। वीडियो देखने के लिए नीचे क्लिक करें।
देखे वीडियो :
0 comments: