
गाजियाबाद लिंक रोड पर महाराजपुर के कब्रिस्तान में कुछ कार्टन मिलने की सूचना ने हड़कंप मचा दिया।लोगो में अफरा तफरी मच गयी बुधवार सुबह कार्टन में भरकर नोट फेंके जाने की सूचना मिलते ही कब्रिस्तान में लोगों की भीड़ जुटने लगी।
खबर जंगल की आग की तरह पूरे इलाके में फैल गर्इ। आलम ये था कि लोग न सिर्फ खुद कब्रिस्तान पहुंचे बल्कि उन्होंने अपने परिचितों को इस बारे में सूचित किया। जिससे मौके पर भारी भीड़ जमा हो गर्इ। नोट फेंकने की सूचना के बाद लोग नोट लेने के लिए कब्रिस्तान पहुंचे थे। उम्मीद थी कि फेंके गए नोटों को लेकर वे उसे बाद में बदलवा लेंगे। हालांकि उनकी ये कोशिश धरी रह गर्इ।
लोगों की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने जब कार्टन को खोला तो बहुत से लोगों की उम्मीदें धराशार्इ हो गर्इ आैर बहुत से लोग हंसी से सराबोर हो गए। इसका कारण था कब्रिस्तान में जो कार्टन फेंके गए थे उनमें कबाड़ भरा था। साथ ही कुछ धागे भी। जिन्हें देखकर लोग हंसने लगे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 500 आैर 1000 रुपए के नोटों को बंद करने के एेलान के बाद माना जा रहा है कि कालेधन के रूप में बहुत से घरों में छुपाकर रखे गए बड़े नोटों की बेकद्री होगी आैर वे सड़कों पर उड़ते नजर आएंगे। इस मामले में भी लोगों ने एेसा ही सोचा आैर बड़ी संख्या में कब्रिस्तान पहुंचे।
Read more:
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: