आपको पता ही है गुजरात के एक व्यापारी ने 13000 करोड़ रुपए के काले धन का ख़ुलासा किया है , उसको गिरफ़्तार भी कर लिया गया है । लेकिन उन्होंने लाईव टी वी पर ये बोला है कि मुझे थोड़ा समय दीजिए मैं सबके नाम बता दूँगा । देश में काले धन की सबसे बड़ी खेप जमा कराने वाले व्यक्ति ने सबको अचम्भित कर दिया । #
उसने ये भी कहा इस पैसे से मेरा कोई भी सम्बंध नहीं है जब उनसे टी वी एंकर ने ये कहा कि सच कहने से देश में किसी का नुक़सान नहीं होता तो उसने कहा हाँ मैं सच बताऊँगा पर मुझे थोड़ा समय दो । उसने ये बाई कहा मीडिया मेरे परिवार को परेशान करना बंद कर दें उन्हें कुछ भी नहीं पता है । #
देखें ये विडीओ क्लिप और उसके ख़ुद के मुँह से सुनिए ।
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates

0 comments: