ममता बनर्जी जो आजकल खुद को तीसमारखां समझ रही है, रोज खुद की ही बेज्जती करवाती है. ममता बनर्जी ने मोदीजी के खिलाफ खड़े सभी विपक्ष को एक होने के लिए कहा था. ममता बनर्जी ने मोदी जी पर नोटबंदी को लेकर रोज नए नए आरोप लगाये, लेकिन इससे उनका पेट नहीं भरा तो अब उन्होंने नया मोहरा ढूंड लिया है वो है नितीश कुमार. नितीश कुमार मोदी सरकार के नोटबंदी के फैसले को सराह रहे है. नितीश कुमार का कहना है कि कालेधन को जड़ से मिटाने के लिए इससे अच्छा कोई फैसला नहीं हो सकता है. बस ममता से ये सब बर्दाश्त नहीं हुआ कि अब नितीश कुमार पर निशाना साध रही है.
नितीश कुमार ने मोदी सरकार को बेनामी संपत्ति पर भी स्ट्राइक की मांग की थी. जिससे विपक्ष में आग लग गयी. कल ममता बनर्जी ने बिहार की राजधानी पटना में अपना रोड शो किया. जिसमे ममता ने नीतीश कुमार का नाम तो नहीं लिया लेकिन ‘एक गद्दार’ को उलाहना दिया. ममता के कहने के अंदाज से साफ़ जाहिर हुआ कि वो नितीश कुमार को ही गद्दार बोल रही है. ममता ने कहा गद्दारी करने वालें को छोड़ा नहीं जाएगा. ममता ने यह भी शिकायत की कि जब उन्होंने मंगलवार को पटना में लैंड किया तब नितीश कुमार ने उनकी अगवानी के लिए किसी वरिष्ठ मंत्री को तैनात नहीं किया. #
इससे पहले नितीश कुमार ने नोटबंदी को बंद करने के लिए ममता और कांग्रेस की रैली में आने से इनकार कर दिया था. नितीश कुमार ने साफ़ कह दिया था कि वो नोटबंदी के खिलाफ़ नहीं जायेंगे, वो मोदीजी को ही सपोर्ट करेंगे. नोटबंदी से कंगाल हो चुके ममता बनर्जी और केजरीवाल को ही सबसे ज्यादा तकलीफ हो रही है. वो ही बोखलाहट में अजीबोगरीब हरकतें कर रहे है. इन दोनों ने मोदीजी को गलत साबित करने की हर मुमकिन कोशिश की, पर अफ़सोस कर ना पाए. नितीश कुमार ने ममता को अच्छा सबक सिखाया. #
अब जब केजरीवाल और ममता के सारे प्लान पर पानी फिर गया तो हो सकता है ये दोनों मिलकर एक नया बंधन बना ले जिसका ये नाम दे, महा-आक्रोश-बंधन. ये बंधन नोटबंदी के खिलाफ इनके गुस्से की पहचान होगा. अब और कोई चारा तो इनके पास रह नहीं गया है.
0 comments: