loading...

नोटबंदी की असफलता के बाद मोदी को सबसे करारी शिकस्त मिलेगी, 5 साल से पहले मोदी सरकार ढह जाएगी: लालू प्रसाद यादव

lalu-yadav-said-pm-modi-will-meet-biggest-debacle-after-notbandi

Patna, 22 December: लालू प्रसाद यादव ने एक बार फिर से प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि नोटबंदी की असफलता के बाद प्रधानमंत्री मोदी की सबसे बड़ी हार मिलेगी और पांच साल पूरे होने से पहले ही मोदी सरकार ढह जाएगी। उन्होंने कहा कि मोदी की नोटबंदी फ्लॉप हो गयी है इसलिए अब केंद्र सरकार के खिलाफ एक बड़ा आन्दोलन शुरू होगा।



लालू यादव ने कहा कि अब मोदी कितनी भी सफाई दें अब उनपर कोई भी भरोसा नहीं करेगा, नोटबंदी पूरी तरह से फ्लॉप रही है, मोदी को गोवा में कही गयी अपनी हर बात याद रखनी चाहिए और लोगों का गुस्सा सहने के लिए भी तैयार रहना चाहिए। 



उन्होंने कहा कि मोदी की बात पर लोग इस लिए भरोसा नहीं कर रहे हैं क्योंकि लोग लाइनों में खड़े खड़े मर रहे हैं, आखिर मोदी किस प्रकार की गन्दगी साफ़ कर रहे हैं। अब केंद्र को नोटबंदी से क्या लाभ हुआ यह बताना चाहिए। 
loading...
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: