loading...

नोटबंदी के विरोध में नेताओं ने बोला झूठ, देश में 9% बढ़ी पिछले साल के मुकाबले बुआई !!

पिछले महीने की 8 तारीख को प्रधानमंत्री मोदी ने कालाधन, जाली नोट व भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए विमुद्रीकरण की निति अपनाई थी . प्रधानमंत्री मोदी ने स्वयं आगे बढ़कर इस मोर्चे को आगे बढ़ाया और जनता को आश्वासन दिया कि यह उनकी और देश की भलाई के लिए है . लेकिन विपक्ष को जैसे एक मुद्दा मिल गया था दंगे करवाने का . जिन नेताओं ने आजतक गरीबों के बारे में सपने में भी नहीं सोचा आज अचानक गरीबों के लिए आसूं बहा रहे है . देश की अर्थव्यवस्था को देखते हुए यह कदम उठाना बहुत आवश्यक था .
नोटबंदी के बाद से हमारे विपक्ष नेता ममता, केजरीवाल और राहुल गाँधी गले फाड़ फाड़ कर झूठ बोल रहे थे कि नोटबंदी से किसान परेशान है , किसान के पास बीज खरीदनें के भी पैसे नहीं है . लेकिन आपको बता दे की यह बिलकुल झूठ है . इस साल रबी की फसल की बुआई पिछले वर्ष के  382.84 लाख हेक्टेयर के मुकाबले 415.53 लाख हेक्टेयर में की है जो कि लगभग 9 प्रतिशत अधिक है . विपक्ष की तो जैसे आदत ही है झूठ बोलने की . अब विपक्ष को जनता ही लाइन पर ला सकती है .
विपक्ष की हमेशा यही मंशा रहती है कि जनता भ्रम में ही जियें, सच्चाई का जनता को पता ना चले . इसलिए कांग्रेस और विपक्ष दलों ने संसद में हंगामा मचा रखा है . लेकिन झूठ ज्यादा दिन छुपता नहीं जनता धीरे धीरे इस सच्चाई से रूबरू हो रही है . विपक्षों के झूठ का पर्दाफाश हो रहा है, और जिस दिन जनता ने अपना रूप विपक्ष को दिखा दिया उस दिन इन विपक्ष दलों के पास मुहँ छुपाने के लिए कोई भी जगह नहीं बचेगी .
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: