
नोटबंदी के बाद से हमारे विपक्ष नेता ममता, केजरीवाल और राहुल गाँधी गले फाड़ फाड़ कर झूठ बोल रहे थे कि नोटबंदी से किसान परेशान है , किसान के पास बीज खरीदनें के भी पैसे नहीं है . लेकिन आपको बता दे की यह बिलकुल झूठ है . इस साल रबी की फसल की बुआई पिछले वर्ष के 382.84 लाख हेक्टेयर के मुकाबले 415.53 लाख हेक्टेयर में की है जो कि लगभग 9 प्रतिशत अधिक है . विपक्ष की तो जैसे आदत ही है झूठ बोलने की . अब विपक्ष को जनता ही लाइन पर ला सकती है .
विपक्ष की हमेशा यही मंशा रहती है कि जनता भ्रम में ही जियें, सच्चाई का जनता को पता ना चले . इसलिए कांग्रेस और विपक्ष दलों ने संसद में हंगामा मचा रखा है . लेकिन झूठ ज्यादा दिन छुपता नहीं जनता धीरे धीरे इस सच्चाई से रूबरू हो रही है . विपक्षों के झूठ का पर्दाफाश हो रहा है, और जिस दिन जनता ने अपना रूप विपक्ष को दिखा दिया उस दिन इन विपक्ष दलों के पास मुहँ छुपाने के लिए कोई भी जगह नहीं बचेगी .
0 comments: