प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नोट बेन का टॉपिक पूरी दुनिया में चल रहा है। कुछ लोग इसकी तारीफ कर रहे तो वही कुछ इसकी आलोचना भी कर रहे है । जैसा की आप सब जानते है की 500 और 1000 के नोट बंद हुए लगबघ 15 दिन बीत चुके हैं, लेकिन बैंक और एटीएम में लाइनें है की काम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। दूसरी ओर प्रधानमंत्री मोदी ने 500-1000 के नोट बंद क्या किए, लोगों ने इन नोटों के साथ बिताए पल सहेजना शुरू कर दिए। एक ऐसा ही उदाहरण देखने को मिला नागदा में, जहां एक महिला ने साड़ी में ही बंद नोटों का प्रिंट करवा लिया। #
दूसरी ओर प्रधानमंत्री मोदी ने 500-1000 के नोट बंद क्या किए, लोगों ने इन नोटों के साथ बिताए पल सहेजना शुरू कर दिए। एक ऐसा ही उदाहरण देखने को मिला नागदा में, जहां एक महिला ने साड़ी में ही बंद नोटों का प्रिंट करवा लिया।
वंशिका चौधरी जो की बिरलाग्राम निवासी बुटिक संचालिका है जब बाजार में निकली तो हर कोई उन्हें ही देखता रहा।
500-1000 के नोट की प्रिंटेड साड़ी पहनकर सड़क पर आईं वंशिका को जब लोगों ने देखा तो इतना हैरान हो गए की नजर नहीं हटा पाए । जिसने भी वंशिका की साड़ी देखि वह बंद हुए नोटों को लेकर अपनी-अपनी भावनाएं प्रकट करने लग गया ।
लेकिन जब लोगों ने ऐसा करने का कारन वंशिका से पुछा तो उन्होंने अपने इस अंदाज को शौकिया बताया। वंशिका बोलीं, 500 व 1000 के नोट मोबाइल में तो डिलीट हो जाएंगे। इसलिए सहेजने के लिए कुछ अलग करना था।
नोटबंदी के निर्णय से पहले उज्जैन से खरीदी इस साड़ी को पहले से अब और ज्यादा सहेजूंगी ताकि जब भी पुराने नोट देखने की इच्छा हो, यह साड़ी पहनूंगी।
0 comments: