
मंगोलिया को पता था कि यदि वह दलाईलामा को अपने यहाँ बुलाता है तो चीन क्रोधित हो जायेगा इसके बावजूद भी उसने दलाईलामा को मंगोलिया आने की अनुमति दे दी थी .चीन के आपति प्रकट करने पर मंगोलिया ने उसे जबाब दते हुए कहा है कि दलाईलामा की यात्रा एक धार्मिक यात्रा है उनका यहाँ पर किसी अधिकारी से मिलने का कोई कार्यक्रम भी नही है .
हालंकि चीन की आधिकारिक मीडिया ग्लोबल टाइम्स ने भारत से मदद मांगने के लिए मंगोलिया की आलोचना भी की है जिसके लिए उसने एक लेख में ये भी कहा है कि रूस और चीन के बीच बसा मंगोलिया किसी सता प्रतिस्पर्धा में शामिल नही हुए है इसके आगे ये भी कहा गया है कि मंगोलिया ये भी उम्मीद रखता है कि वह एक तीसरे पड़ोसी की और जा सकता है .
इसके अलावा ये भी कहा गया है कि मंगोलिया का भारत से मदद माँगना राजनीतिक रुप से जल्दबाजी भरा कदम है जो सिर्फ स्थिति को कठिन बनाएगा और मुद्दे को सुलझाना मुश्किल बना देगा ।
0 comments: