loading...

कैंसर के मरीजों के लिए भगवान का उपहार है ये फल !!


कैंसर से पीड़ित मरीजों के ग्रेविओला जिसे हिंदी में रामफल कहते है वरदान है. एक रिसर्च के बाद यह पता चला है कि रामफल में कुछ ऐसे तत्त्व है जिनसे कैंसर ठीक होता है. रामफल में इतना क्षमता है कि यह यकृत और स्तन कैंसर के कीटाणुओं को मार सकता है. यह फल एक दम शरीफा की तरह दिखता है. यह फल अफ्रीका , दक्षिण अमेरिका और दक्षिणपूर्व एशिया के जंगलों में मिलता है साथ ही भारत के हैदराबाद में मिलता है. यह फल खट्टा होता है. यह कच्चा खाया जाता है और इसके गूदे या रस का शर्बत तैयार करने में भी उपयोग हो सकता है.

जानिये ग्रेविओला या रामफल कैसे स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है.
  • इसको खाने से किसी भी तरह का साइड इफ़ेक्ट नहीं होता है.
  • इस फल के स्वाभाविक रूप से पेट के कीड़े और परजीवी मर जाते है.
  • ग्रेविओला कैंसर की रोकथाम का काम करता है.
  • इतना ही नहीं ग्रेविओला उच्च रक्तचाप के प्रबंधन और उपचार में भी प्रयोग किया जाता है.
  • ग्रेविओला फंगल संक्रमण से लड़ने में बेहद असरदार है क्यूंकि यह एंटीबायोटिक या माइक्रोबियल विरोधी गुणों से भरपूर है.
  • इस फल को खाने के बाद तनाव, अवसाद और तंत्रिका जैसी बीमारी के पीड़ितों को सुकून मिलता है.
  • ग्रेविओला पेड़ कही भी उगाया नहीं जा सकता है.
  • ग्रेविओला के रस से पेट का कैंसर, स्तन कैंसर, प्रोस्ट्रेट कैंसर, अग्नाशय के कैंसर और फेफड़ों के कैंसर ठीक कर सकता है.
  • ग्रेविओला पेड़ की छाल, जड़ और यहां तक कि फल के बीज का इस्तमाल खराब लिवर, दमा, दिल के रोग, गठिया और जोड़ों से संबंधित बीमारियों को ठीक करने के लिए किया जाता है.
  • ग्रेविओला का रस एनर्जी बूस्टर का काम करता है.
  • रोजाना इसके सेवन से आप आप हमेशा मजबूत और स्वस्थ महसूस करेंगे.
  • इसके सेवन से दृष्टिकोण में भी सुधार आता हैं.
  • यह फल कैंसर पीड़ितों के लिए कीमोथेरेपी से 10 हज़ार गुना अधिक प्रभावशाली है. 
रिसर्चर का मानना है कि ये फल कैंसर के इलाज़ में काफी कारगर हो सकता है. हालाँकि यह फल एक सदाबाहर फल है लेकिन यह आमतौर पर क्यूबा, मध्य अमेरिका, मैक्सिको, कोलंबिया, ब्राजील, पेरू, वेनेजुएला और अन्य अमेज़न के वर्षावन क्षेत्रों में ही पाया जाता है. 

नोट- किसी भी बीमारी के लिए केवल लेख में लिखी बातों पर निर्भर ना रहें, डॉक्टर की सलाह और उसके साथ अपनी स्वयं की देखभाल सबसे अधिक महतवपूर्ण है। ये लेख GOGGLE पर मिली जानकारी के आधार पर लिखा गया है और हो सकता है बेहद उपयोगी हो।
loading...
loading...
loading...

Related Posts:

0 comments: