
क्या आप लोग जानना नहीं चाहेंगे की डोनाल्ड ट्रम्प ने हिलेरी को मात कैसे दे दी. दरअसल डोनाल्ड ट्रम्प ने हमेशा अपने चुनाव प्रचार में अमेरिका के मिशिगन राज्य के हेमट्रैक शहर की चर्चा की, जो की मुस्लिम बहुमत शहर है ।
डोनाल्ड ट्रम्प ने अपने चुनाव प्रचारों में हेमट्रैक शहर की चर्चा करके, हेमट्रैक शहर की हालत सुधारने के वादे करके अमेरिका के सेक्युलर नेताओं की आँख खोल दी और वोटबैंक अपनी तरफ खीच लिया. इसी वजह से लोगों ने हिलेरी को छोड़ ट्रम्प को वोट दिए और ट्रम्प जीत गए । हेमट्रैक शहर के मुस्लिम लोग ट्रम्प के राष्ट्रपति बनने से डरे हुए है, क्यूंकि वो जानते है उनका जुर्म अब ज्यादा दिन नहीं चलने वाला है ।
आपको बता दे कि हेमट्रैक शहर में कभी 100 प्रतिशत आयरिश कैथोलिक ईसाई रहते थे, लेकिन आज इस शहर में 80 प्रतिशत मुस्लिम रहते है. हेमट्रेक शहर में अरब, बोस्नियाई मुस्लिम, बंगलादेशी मुस्लिम आकर बसने लगे और उन्होंने वहाँ के मेयर से जोर जबरदस्ती करके नमाज के मस्जिद बनवाने की गुजारिश की ।
मेयर ने डर कर वहा मस्जिद बनवा दी. फिर जब बोस्निया और सर्विया में लड़ाई छिड़ी तो हजारो बोस्नियाई मुस्लिम हेमट्रेक में बसने लगे. इन मुस्लिमों ने कसम खाई की वो सिर्फ मुस्लिमों को अपनी दुकानों, फैक्ट्रियो कारखानों में काम देंगे. फिर हुआ यूँ की बांग्लादेश के मुस्लिम भी इस शहर में आकर बस गए और धीरे धीरे यह शहर मुस्लिम बहुमत शहर बन गया है. मुस्लिम आबादी बढ़ने के कारण इस शहर की संस्कृति लुप्त हो गयी ।
0 comments: