loading...

नोटबंदी के बाद झारखंड के पांचों यूनिवर्सिटी में खिला ‘कमल’, सीएम ने दी बधाई !


आपको जानकार बेहद हैरानी होगी की पुरे 9 साल बाद रांची यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट यूनियन इलेक्शन में अखिल भारतीय  विद्यार्थी परिषद और आजसू पार्टी समर्थित उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है आपको जानकार बेहद ख़ुशी भी होगी कि युनिवर्सिटी की स्टूडेंट यूनियन की सभी पांचो सीटो पर इस बार बीजेपी-आजसू के उम्मीदवारों ने अपना कब्जा जमाकर जीत हासिल की है  .



इसके साथ ही आपको ये भी बता देते है कि पांच पदों में से 3 पद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सयुंक्त सचिव के पद पर ABVP के उम्मीदवारों और 2 पदों पर सचिव और उपसचिव के पद पर आजसू समर्थित उम्मीदवार जीते है इसके साथ ये भी बता दें कि इस चुनाव में  18 कॉलेज के 90 इलेक्टेड रिप्रेजेन्टेटिव ने हिस्सा लिया था .
आरयू में जो विजयी हुए है वे है रांची यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और आजसू गठबंधन के पवन बड़ाईक को अध्यक्ष, पूजा कुमारी उपाध्यक्ष, नीतेश सिंह सचिव राजकिशोर महतो और मनोज कच्छप उपसचिव पद पर विजेता घोषित हुए है  .
जैसा की रांची की यूनिवर्सिटी समेत अन्य 4 यूनिवर्सिटी में भी ABVP पार्टी ने जीत हासिल की है इसके साथ ही CM ने खुद रांची यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव में मिली जीत पर ABVP को बधाई दी है उन्होंने कहा है ” राज्य के सभी पांचो यूनिवर्सिटी में संगठन की जीत ने आख़िरकार ये दिखा ही दिया है कि राज्य का युवा वर्ग किसके साथ है और वह किसे चाहता है “.
फिलहाल कांग्रेस को अभी केवल हार ही देखने में मिल रही है ये तो बस अभी शुरुआत हुई है आगे-आगे देखो कैसे अब हर जगह से कांग्रेस का नामो-निशान मिटता है .
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: