loading...

पूछा सवाल -बंगाल दंगे कवर क्यों नहीं करे ? जवाब ने NDTV को बेनकाब कर दिया !

क्रांतिकारी हिंदू विरोधी बरखा दत्त और कौन जात है और बाग़ों में बाहर फ़ेम रविश कुमार जैसे पत्रकारों से से भरे पड़े न्यूज़ चैनल एनडीटीवी (NDTV) का हिंदू विरोधी और राष्ट्रविरोधी चेहरा एक बार फिर से सामने आया है । आप जानते ही हैं कि अभी हाल ही में पश्चिम बंगाल में दंगे हुए हैं और हो रहे हैं ज़िनमे हिन्दुओं को खुलकर निशाना बनाया जा रहा है।  उन पर जानलेवा हमला किया जा रहा है।
सोशल मीडिया पर तो इन दंगों की विडियो ख़ूब शेयर भी की गई और हमारे जैसी काफ़ी राष्ट्रवादी वेबसाइट इस मुद्दे पर खुलकर सामने आयी और कुछ चंद चैनलों पर भी इसे कवर किया गया है ज़िनमे से जी न्यूज़ का नाम प्रमुखता से लिया जाना चाहिए।  लेकिन एनडीटीवी चैनल जिसपर हमेशा से पक्षपाती पत्रकारिता करने का आरोप लगता है उन्होंने हिन्दुओं के ख़िलाफ़ घट रही इतनी बड़ी घटना को कवर करना बिलकुल ज़रूरी नहीं समझा  लेकिन जब ये बात एक आम भारतीय  को सही नहीं लगी तो उसने NDTV वालों को फोन को पूछने के लिए फ़ोन किया और इसके बारे में पूछा कि आप क्यूँ बंगाल के दंगों को कवर नहीं कर रहे हो और जो जवाब में जो आया वो हैरान कर देने वाला था । आप भी सुनें
देखें क्लिप


When someone asks NDTV to cover riots in Bengal, it simply asks them to buzz off as Hindus aren't the votebank of NDTV's political bosses.
loading...
loading...
loading...

Related Posts:

0 comments: