loading...

जो कागज आज राहुल गाँधी ने दिखाए , सुप्रीम कोर्ट ने उन कागजो को रद्दी बताया था !


जब भी हम राहुल गाँधी की कोई भी न्यूज़ लिखते है उसमे वे हंसी के पात्र जरुर बने होते है लेकिन आज की हमारी पोस्ट थोड़ी अलग है इसलिए ज़रा ध्यान से पढियेगा . कांग्रेस के युवराज राहुल गाँधी ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर गुजरात का मुख्यमंत्री रहते हुए बिरला से पैसे लेने का आरोप लगाया है .
इसके साथ राहुल गाँधी का ये भी कहना है कि बिरला से नरेंद्र मोदी ने करोड़ो रूपये का कालाधन भी लिया था और इसका उनके पास पक्का सबूत भी है .सबूत के तौर पे राहुल गाँधी ने जो कागज दिखाए है वो हम आपको यहाँ पे दिखाने जा रहे है हलांकि ये कागज न तो राहुल गाँधी ने ढूंढे है और न ही कांग्रेस ने .
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये कागज 30 दिनों से केजरीवाल और प्रशांत भूषण के पास था .
इसके साथ ही आपको ये भी बता देते है कि प्रशांत भूषण पहले ही इन कागजो को लेकर सुप्रीम कोर्ट जाकर मोदी जी के खिलाफ भ्रष्टाचार का केस दर्ज करवाने जा चुके है लेकिन तब सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस खेहर ने ( जोकि अब सुप्रीम कोर्ट के न्यायधीश भी बन चुके है ) कहा था ” ये सबूत केवल रद्दी है और आप बिना सबूतों के अदालत का कीमती समय नष्ट कर रहे हो “.
तो आप खुद सोच लीजिये जिन कागजो को सुप्रीम कोर्ट रद्दी बता चूका है उन्ही कागजो को राहुल गाँधी सबूत के तौर पर कांग्रेस रैली में लहरा रहे है इनसे मुर्ख भला कौन हो सकता है जैसे आज पप्पू मुर्ख बना रहे है वेसे ही कांग्रेस 1947 से हमे मुर्ख बनाती आ रही है अब भी कुछ समझे या नही .
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: