कांग्रेस पार्टी के युवराज राहुल गाँधी से तो आप भली भांति परीचित होंगे और आये दिन आपने उनके द्वारा मोदी जी पर लगाये जाने वाले बेबुनियाद आरोप भी सुने ही होंगे . आपको यह भी अच्छे से पता होगा कि यह जब भी बोलते है लोग हंसने पर मजबूर हो जाते है और हंसना सेहत के लिए बहुत अच्छा भी है शायद यह बात राहुल को समझ आ गयी है इसीलिए तो आये दिन अपने भाषणों में कुछ ऐसा बोल जाते है कि लोग अपनी हंसी नही रोक पाते .
तो आइये आपको एक और बार राहुल का यह भाषण सुनाते है :-
दरअसल राहुल गाँधी एक सभा के दौरान बहुत से लोगो को संबोधित कर रहे थे जिसमे वे ललित मोदी और विजय माल्या को लेकर जनता से कुछ बात क्र रहे थे . इन पर निशाना साधने के चक्कर में जनाब यह क्या बोल गये है .“ललित मोदी और माल्या हिदुस्तान में है लन्दन में ” . राहुल अपने भाषण में इतने मग्न हो गये थे की इन्हें यह तक पता नही लगा कि लन्दन हिंदुस्तान में नही है .
0 comments: