loading...

ब्रेकिंग न्यूज़ : पश्चिम बंगाल में बीजेपी OBC मोर्चा नेता की हत्या कर, लाश को गटर में फेंका !


बेहद अफ़सोस के साथ बताना पड़ रहा है कि पश्चिम बंगाल की स्थिति दिन-प्रतिदिन दयनीय होती जा रही है TMC का विरोध करने पर अब तो तो सरेआम हत्याए भी की जाने लगी है इन सबके बावजूद भी मीडिया ममता बनर्जी के खिलाफ एक भी खबर दिखाने को तैयार नही है और होगी भी क्यों ऐसे समय में तो ये मीडिया वाले गांधारी की तरह आँखों पर पट्टी जो बांध लेते है .
ये ट्वीट बीजेपी महिला नेता ने किया है और जो आप इस ट्वीट में नाले में पड़ी लाश देख रहे हो ये तपस देवनाथ की है जोकि हावड़ा जिले के बीजेपी OBC मोर्चा के नेता थे .
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि तपस देवनाथ थोड़े दिन पहले अपने कुछ साथियों के साथ पश्चिम बंगाल में हो रहे दंगो के खिलाफ ममता बनर्जी का जमकर विरोध कर रहे थे . आगे अब आप थोडा बहुत खुद भी समझ सकते हो .
फिलहाल शर्म तो उन मीडिया वालो को आनी चाहिए जो हिन्दुओ की छोटी से छोटी खबरों को बढ़ा-चढाकर ऐसे दिखाते है जैसे हिन्दू कितने बड़े आतंकी होंगे और आज जब बंगाल में इतने दंगे हो रहे है और इतनी जाने जा रही है तब ये खामोश हो जाते है .
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: