loading...

रेट फ़िक्स है जी हाँ रेट फ़िक्स है अंजना की ये रिपोर्ट सब पार्टियों का जीना हराम कर देगी !!

जैसा कि आप जानते ही हैं आजतक ने एक स्टिंग ओपरेशन किया था जिसमें बसपा , समाजवादी पार्टी , जनता दल यूनाइटेड , कोंग्रेस और शरद पवार की NCP के नेता पकड़े गये थे ।
इस स्टिंग के बाद बिलकुल स्पष्ट हो गया कि जो लोग नोटबंदी के ख़िलाफ़ हंगामा कर रहे हैं दरसल वो हो लोग काले धन के सबसे बड़े दलाल है । अब मोदी जी ने जो नोटबंदी की है वो कोई अपने लिए तो की नहीं है ना ही इससे मोदी जी को कुछ मिलने वाला है ।
उनका हर क़दम देश की सेवा के लिए , देश को आगे बढ़ाने के लिए उठ रहा है उनको नोट ही कमाने होते तो अब तक वे अरबपति बन गये होते क्यूँकि 13 साल वे गुजरात जैसे समृद्ध राज्य के मुख्यमंत्री रहे हैं और 2.5 साल से प्रधानमंत्री हैं । इस देश में जो एक बार पाँच साल के लिए मंत्री भी बन जाता है अरबपति हो जाता है लेकिन मोदी जी तो दूसरी मिट्टी के बने हैं उनके लिए देश से ज़्यादा और देश के सामने किसी दूसरी चीज़ की कोई कोई अहमियत नहीं है इसलिए तो उन्होंने बड़ा क़दम उठाते हुए नोटबंदी की ।
देखिए ये रिपोर्ट जो काले धन के चोरों पर बहुत भारी पड़ने वाली है ।
loading...
loading...
loading...

Related Posts:

0 comments: