कॉफी इसके साथ आपको Bronchodilators जो कि अस्थमा की दवाई होती है, नहीं लेनी चाहिये। जब इसे कॉफी के साथ मिक्स किया जाता है तो धड़कन, घबराहट और उत्तेजना बढ जाती है।
केले के साथ ब्लड प्रेशर की दवाइयां ना लें। केले में पोटैशियक की मात्रा अधिक होती है, जो कि अच्छी बात है लेकिन वे लोग जो ब्लड प्रेशर कंट्रोल करने की दवाइयां खाते हैं उनके अंदर केला खाने से पोटैशियम की मात्रा बढ सकती है, जो उनकी धड़कन और घबराहट बढ़ा सकती है।
0 comments: