
सूत्रों से पता चला है कि इस मंदिर को बनने में तक़रीबन 3 साल लग जाएँगे. इस मंदिर के पहले भाग को बनाने में 200 करोड़ का ख़र्चा आएगा और पूरे मंदिर के बनने खर्चा तक़रीबन 1000 करोड़ का आने वाला है. इस मंदिर में क़रीब 1008 शिवलिंग रखें जाएँगे. इसके अलावा एक सबसे बड़ा शिवलिंग होगा, जिसकी ऊँचाई 44 फ़िट होगी. रामायण मंदिर पूरा 168 एकड़ में फैला होगा. इस मंदिर में 18 शिखर होंगे.
कंबोडिया को इस मंदिर के बनने पर आपत्ति थी. कंबोडिया का कहना हैं कि ये रामायण मंदिर अंकोरवाट की तर्ज पर किया जा रहा है. लेकिन पटना के महावीर मंदिर के सचिव किशोर कुणाल की बातचीत के बाद इस मसले को सुलझा लिया गया है. और उन्होंने कहा कि रामायण मंदिर को बनाने का कार्य होली के बाद शुरू किया जाएगा, जो एक शुभ मुहूर्त होगा. मंदिर का मुख्य आकर्षण इसकी 405 फीट ऊंची अष्टभुजीय मीनार होगी.
0 comments: