loading...

इन्होने तोडा देशवासियों का भरोसा , अब इन्हें नही छोडूंगा : पीएम मोदी


नोटबंदी के बाद से देश के कई लोगों ने मोदी जी के फैसले की तारीफ की और बैंकों की लाइन पर घंटों तक खड़े रहे क्युकि उन्हें अपने देश के प्रधानमंत्री और उनके वादे पर पूरा भरोसा था . इस बीच कुछ लोग इस भरोसे का फायदा उठा रहे थे . सोचने वाली बात है कैसे कुछ लोगों के पास करोड़ों रुपये की नई करेंसी पहुंची, जबकि कुछ लोग लाइन में खड़े 2 हजार रुपये निकालने का इंतजार कर रहे थे . हो सकता है कि शायद इसमें बैंक के अधिकारियों की ही मिलीभगत होगी ?

बताया दें है कि नोटबंदी के बाद से कोटक महिंद्र बैंक ने भी खुब माल कमाया . इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की जांच में अब कोटक महिंद्रा बैंक भी फंस गया है . बताया जा रहा है कि कोटक महिंद्रा के कुछ खातों में संदिग्ध गतिविधियां देखने को मिली है . कहा जा रहा है कि दिल्ली की कस्तूरबा गांधी मार्ग के पास स्थित कोटक महिंद्रा की ब्रांच है और वहीं इनकम टैक्स के अधिकारियों ने जांच पड़ताल की है . ब्रांच के दो अधिकारियों से पूछताछ भी की गई और उनके अकाउंट्स को भी जांचा गया .
कोटक महिंद्रा बैंक के स्पोक्स पर्सन ने कहा कि बैंक के दो अकाउंट होल्डर और उनके अकाउंट के बारे में ईडी ने बैंक का दौरा किया लेकिन इसमें केवाईसी की गड़बड़ी नहीं मिली . इससे पहले खबर आई थी कि टैंक्स के अधिकारी 70 करोड़ से जुड़े फर्जी खातों की जांच कर रहे हैं . आयकर विभाग को सूचना मिली थी कि कोटक महिंद्रा की कस्तूरबा गांधी ब्रांच में इस तरह की हरकतों को अंजाम दिया जा रहा है .
नोटबंदी का फैसला क्या हुआ कि इसके बाद तो कुछ बैंकों के ट्रांजेक्शन में जबरदस्त हेरा-फेरी देखने को मिली . इससे पहले ईडी के अधिकारियों ने नोएडा के ऐक्सिस बैंक की ब्रांच में सर्च ऑपरेशन किया जिसमे 20 फर्जी कंपनियों के खातों से 60 करोड़ रुपये बरामद हुए . इससे पहले दिल्ली के चांदनी चौक में भी आयकर विभाग ने एक कार्रवाई की . जिसमे पाया गया था कि इस ब्रांच से 44 खाते फर्जी थे . एक्सिस बैंक ने उस वक्त अपनी गलती को स्वीकारा और कहा कि कुछ लोगों की वजह से उन्हें शर्मसार होना पड़ रहा है और अब कोटक महिंद्रा बैंक के ब्रांच की जांच चल रही है .
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: