loading...

मोदी सरकार का एक और बड़ा फैसला…बदल जाएगी ‘पैसे’ की शक्ल !

जैसा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश हित के लिए एक के बाद एक अहम फैसले लिए जा रहे है मोदी जी ने नोटबंदी के फैसले के बाद बहुत से और भी फैसले लिए है जिसमे से देश के बैंकिंग सिस्टम से लेकर नोटों की छपाई तक लगातार सरकार कड़े ले रही है
अब एक और बड़ी खबर सुनने में आ रही है बता दें कि जल्द ही सरकार प्लास्टिक के रूपये छापने वाली है  मोदी सरकार की तरफ से संसद में वित्त राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने एक सवाल के लिखित जवाब में लोकसभा को बताया है कि प्लास्टिक वाले बैंक नोटों की छपाई का फैसला लिया गया है जिसके लिए अभी से मैटीरियल को खरीदने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गयी है
जब संसद में वित्त राज्य मंत्री से ये पूछा गया था कि क्या रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से कागज के नोटों की जगह प्लास्टिक नोट लाने का कोई प्रस्ताव है  तो उन्होंने इसका जबाब देते हुए कहा था कि” हां प्लास्टिक की करेंसी पर काम शुरू हो चुका है” .
बता दें कि रिजर्व बैंक फील्ड ट्रायल के बाद से ही प्लास्टिक करेंसी लाने की योजना बना रहा है प्लास्टिक करेंसी बनाने की एक खास वजह ये भी है कि ये जल्दी खराब नही होंगे . इनकी औसत उम्र 5 साल होती है और इन नोटों की नकल करना भी बहुत मुश्किल है कागज की करेंसी से प्लास्टिक की करेंसी ठीक रहती है  .
आपकी जानकारी के लिए बता देते है कि दुनिया में सबसे पहले बता दें कि दुनिया में सबसे पहले प्लास्टिक करेंसी का इस्तेमाल ऑस्ट्रेलिया ने किया था और अब मोदी सरकार इस फैसले के जरिए देश में करेंसी की शक्ल हमेशा के लिए बदलने वाली है .
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: