
एक बात तो हमारी समझ में नही आती है कि जब राहुल गाँधी को बात करने का पता नही चलता तो वे बोलते क्यों है हर बार की तरह इस बार फिर वे अपनी बातों में उलझ कर रह गये और लोगो की हंसी का पात्र बन गये है .
दरअसल राहुल गाँधी को लोगो ने पप्पू नाम नही दिया बल्कि खुद राहुल गाँधी ने ऐसी बातें कह-कहकर लोगो के सामने ये साबित किया है कि वह सच में पप्पू है आज राहुल गाँधी ने मोदी जी को चुनौती देते हुए कहा है कि “अगर मैं बोलूँगा तो भूकम्प आ जाएगा इसलिए मैं संसद में कोई भी बहस नही कर रहा हूँ “.
आज जब मीडिया में राहुल गाँधी से बातचीत हो रही थी तो राहुल गाँधी के मुहं से निकल गया ” दूध का पानी ” जिसे सुनकर लोगो की हंसी निकल गयी अब आप ही बताओ जब राहुल गाँधी खुद ये दिखा रहे है कि वे पप्पू ही रहेंगे तो हम भला क्या कह सकते है तो लीजिये पेश है पप्पू की एक और हास्यास्प्रद वीडियो जिसे देखकर आप अपनी हंसी नही रोक पाओगे !
दिल्ली में राहुल गाँधी हमेशा हंसी के पात्र बनते रहते है लोगो ने फेसबुक से लेकर ट्वीटर तक उनका खूब मजाक उड़ाया है .
0 comments: