loading...

अभिनेत्री गौतमी ने जयललिता की मौत पर उठाया सवाल, लिख डाला PM को खत !

जयललिता की मौत को लेकर तमिलांडू के लोगो की कई तरह की राय सुनने में आ रही है जिनमे से हाल ही में तमिल अभिनेत्री गौतमी तड़ीमल्ला ने जय ललिता की मौत पर सवाल उठाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक खत लिखा है .
गौतमी तड़ीमल्ला ने मोदी जी को भेजे गए खत में ये लिखा है कि जब जयललिता अस्पताल में भर्ती थी तो उनसे मिलने किसी को क्यूँ नही दिया जा रहा था .इसके आगे ये भी लिखा गया है कि जयललिता से सम्बन्धित मामलो की सुचना को लोगो से दबाकर रखा गया है और जिन लोगो को जयललिता से मिलने की अनुमति थी उन्हें भी कुछ न बताने को कहा गया है .
आगे गौतमी ने लिखा है कि वह उन लोगो के भी नाम जानना चाहती है जिन्हें जयललिता से अस्पताल में मिलने दिया गया था इसके साथ उन्होंने कहा है कि ये हर भारतीय का अधिकार है कि वह लोकतांत्रिक तरीके से चुने गए अपने नेता के बारे में पूरी जानकारी रखे  .
गौतमी ने खत में ये भी लिखा है कि सेल्वी डॉ. जे. जयललिता के उपचार और देखभाल के बारे में फैसले लेने वाली संबद्ध शख्सियत कौन थी जब उनका स्वास्थ्य स्पष्ट रूप से नाज़ुक हालत में था तो लोगो के इन सवालों के लिए जिम्मेदार कौन है इस तरह के और भी कई प्रश्न है जिन्हें तमिलनाडु की पूरी जनता जानना चाहती है .
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: