पिछले एक साल से चल रहे कयासों के बाद शनिवार को राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के मंत्रिमंडल में विस्तार और फेरबदल किया गया.
राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में राजे के मंत्रिमंडल में 6 नए नाम जुड़े है वहीं 2 मंत्रियों को प्रमोशन के साथ कैबिनेट में शामिल किया गया है. बता दें कि राजे के पिछले तीन सालों के कार्यकाल में मंत्रिमंडल में यह तीसरा विस्तार या फेरबदल है.
इन 8 मंत्रियों ने ली शपथ:
मंत्रियों के नामों की घोषणा के बाद राजभवन में मंत्री शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन हुआ. सबसे पहले कैबिनेट मंत्री के रूप में अजय सिंह किलक ने पद और गाेपनीयता की शपथ ली. उनके बाद बाबूलाल वर्मा ने भी बतौर कैबिनेट मंत्री शपथ ग्रहण की. इनके बाद विधायक श्रीचंद कृपलानी ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली. कृपलानी के बाद डॉ. जसवंत सिंह यादव ने शपथ ग्रहण की. यादव के बाद बंशीधर बाजियां ने शपथ ली. इन पांचों मंत्रियों के बाद कमसा मेघवाल ने राज्य मंत्री के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण की. कमसा के बाद धनसिंह रावत ने राज्य मंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की. रावत के बाद सुशील कटारा ने राज्य के राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली.
अजय सिंह और बाबूलाल वर्मा को प्रमोशन:
बता दें कि इस फरेबदल में सीएम राजे ने अपने मंत्रिमंडल के दो राज्यमंत्रियों को प्रमोशन देकर कैबिनेट में शामिल किया है. अजय सिंह किलक और बाबूलाल वर्मा को राज्य मंत्री से कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई है. किलक प्रदेश के सहकारिता राज्य मंत्री थे और वर्मा परिवहन राज्य मंत्री.
दो मंत्रियों को पद से हटाया, इस्तीफे मंजूर:
राजे मंत्रिपरिषद में नए मंत्रियों के शामिल होने के बाद दो बड़े नामों के हटाने की घोषणा हुई. मंत्रिमंडल से जीतमल खांट और अर्जुनलाल गर्ग के इस्तीफे मंजूर करते हुए दोनों को मंत्री पद से हटाया गया है.
(फोटो: शपथ ग्रहण से पहले राज्य मंत्री बंशीधर बाजिया और जसवंत सिंह यादव.)
उल्लेखनीय है कि इससे पहले यहीं कारण है कि सभी मंत्रियों को जयपुर रहने के निर्देश दिए गए थे. इससे पहले बताया जा रहा था कि मंत्रिमंडल विस्तार में तीन मंत्रियों की छुट्टी होने की कयास लगाए जा रहे थे. साथ ही विधायक श्रीचंद कृपलानी, बंशीधर बाजियां, डॉक्टर जसवंत यादव, सुशील कटारा और कमसा मेघवाल को मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने की चर्चाएं चल रही थी.
यही कारण था कि राज्यपाल कल्याण सिंह शनिवार को ही दिल्ली से जयपुर लौटे. उनके आने के बाद भी मंत्रियों को शपथ दिलाए जाने की तैयारियां शुरू हो गई. वहीं गुर्जर आरक्षण विधेयक को लेकर हाईकोर्ट के आदेश के बाद मंत्रिमंडल विस्तार से पहले सरकार नया गुर्जर आरक्षण अध्यादेश भी ला सकती है.
0 comments: