loading...

गाजी खान की इस वंशज ने अरबी इस्लाम त्याग अपनाया मूल सनातन धर्म !!


बॉलीवुड एक्ट्रेस अलीशा खान ने हाल ही में इस्लाम त्याग हिंदू धर्म को स्वीकार कर फिल्म प्रोड्यूसर के साथ सात फेरे लिए हैं. गाजी खान की वंशज बॉलीवुड एक्ट्रेस ने अपने प्यार के खातिर धर्म परिवर्तन कर लिया है. बॉलीवुड एक्ट्रेस अलीशा खान बहुत लम्बे समय से विवादों में चल रही थी. अलीशा खान गाज़ियाबाद के संस्थापक गाजी खान की वंशज है. 17 जून को अलीशा खान ने फिल्म प्रोड्यूसर लव कपूर के साथ छोटी बजरिया स्थित आर्य समाज मंदिर में विवाह कर लिया ।

ये अभिनेत्री शादी के बाद हिन्दू धर्म अपनाकर अलीशा खान से अलीशा कपूर बन गयी. 



शादी के बाद उनकी तस्वीरें व सर्टिफिकेट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. अलीशा का कहना है कि उन्होंने शादी करने के लिए यह धर्म परिवर्तन किया है. अलीशा का कहना है कि लव कपूर उनके बहुत अच्छे और पुराने दोस्त है. छ: साल पहले मुंबई में अलीशा और लव की मुलाकात हुई थी. जब एेसे समय में उनके परिवार ने उन्हें ठुकरा दिया तब लव कपूर ने एक सच्चे मित्र का फर्ज निभाते हुए उनका साथ दिया आैर उनके साथ सात फेरे लिए. शादी के लिए किसी एक का धर्म परिवर्तन करना जरुरी था जो अलीशा ने किया.



loading...
loading...
loading...

Related Posts:

0 comments: