Home
Khas News
शर्मनाक : ये वहीँ हैं जो कहते थे मंदिर जाने वाले छेड़ते हैं लड़कियां अब फिर किया ये घटिया काम
शर्मनाक : ये वहीँ हैं जो कहते थे मंदिर जाने वाले छेड़ते हैं लड़कियां अब फिर किया ये घटिया काम
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गृह राज्य गुजरात के एक दिवसीय दौरे पर निकले. इस दौरे के दौरान वो उत्तर गुजरात के मेहसाणा जिले में स्थित पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति यानी पास के नेता हार्दिक पटेल की कुल देवी उमिया माता के मंदिर के दर्शन करने पहुंचे. पुजारी ने राहुल गाँधी को तिलक लगाया और माँ की चुनरी उड़ाई. इस चुनरी को ओढ़े हुए राहुल ने कई स्थानीय लोगों से मुलाकात भी की. लेकिन राहुल ने मंदिर से निकलते ही तिलक पोंछ दिया जैसे उससे 10 मिनट के लिए यह तिलक बर्दाश्त नहीं हुआ हों. आपको बता दे कि राहुल गाँधी एक कैथोलिक इसाई है .
राहुल जिसने कभी यह बयान दिया था कि मंदिर जाने वाले छेड़ते हैं लड़कियां, फिर अब वो मंदिर क्यूँ गए. क्या इसके पीछे उसका मकसद पटेलों को मुर्ख बनाने का था. आपको बता दे कि पटेल गुजरात का सबसे बड़ा वोटबैंक है. साफ़ है कि राहुल गाँधी का इस मंदिर में जाने का मकसद वोट बैंक पाटीदार समुदाय को कांग्रेस की ओर रिझाने का था. इसका मक्सब केवल वोटबैंक बनाकर लोगों को ठगने का है.
ये खबर हम आपको बता रहे है कोई और मीडिया इस खबर को नहीं बताएगी. गुजरात के पटेलों को राहुल गाँधी जैसे शातिर व्यक्ति से सावधान रहना चाहिये. जो कुलदेवी का सम्मान नहीं कर सकता वो पटेलों का सम्मान क्या ख़ाक करेगा.
loading...
loading...
0 comments: