loading...

सनसनीख़ेज़ : क्या शाहरुख़ है काले धन का बड़ा सौदागर ?

काले धन और जाली नोटों के कारण देश को कितना नुकसान हो रहा था इस बात का तो आम जनता को अंदाजा भी नही होगा . क्रिकेट हो , फिल्म इंडस्ट्री हो या फिर राजनीति हो हर जगह हवाला कारोबारियों और जाली नोटों का कारोबार फैला हुआ है . बता दें कि देश के कई बड़े बड़े लोग जाली नोटों के कारोबार में लगे हुए है यहाँ तक कि शाहरुख़ खान पर भी यह शक किया जा रहा है कि वह भी हवाला कारोबार में शामिल है .
2011 की फर्स्टपोस्ट की खबर और 2015 की डीएनए के खबर के अनुसार , शाहरुख़ खान को तीन बार समन भेजा जा चुका है .

प्रवर्तन निदेशालय ने शाहरुख़ खान को 2011 से 2015 तक तीन बार लम्बी पूछताछ के लिए बुलाया जा चुका है . बता दें कि शाहरुख़ खान पर फिल्मो और क्रिकेट में हवाला के पैसो के इस्तेमाल का शक है . अब इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि यदि इस कारोबार में शाहरुख़ खान तक के शामिल होने का शक है तो बाकी बॉलीवुड और अन्य क्षेत्रो का क्या हाल हो सकता है .
बता दें कि बॉलीवुड का , क्रिकेट का , नेताओ और अफसरों का ज्यादातर व्यापर काले धन पर टिका हुआ है और जब मोदी जी ने इसके खिलाफ एक छोटा सा कदम उठाया तो चारो तरफ हंगामा हो गया . अभी तो केवल काले धन पर कार्यवाही हुई है बेनामी संपत्ति और गहनों में जो काला धन छुपा हुआ  है उस पर कार्यवाही होना तो अभी बाकि है और इससे कई ऐसे नाम सामने आने वाले है जिसका हम लोग अंदाजा भी नही लगा सकते है .
loading...
loading...
loading...

Related Posts:

0 comments: