आज भी मुस्लिम समाज में महिलाओं पर कई तरह की पाबंदियां लगाई जाती है उन्हें पुरुषो से नीचे समझा जाता है एक तरफ से देखा जाए तो मुस्लिम समाज आज भी काफी पिछड़ा हुआ है । इस्लाम में 3 तलाक और हलाला जैसी कुप्रथाएं बरसों से चली आ रही है ।जिस ख़बर की बात इस लेख में आज हम कर रहे हैं वो आमिर खान बॉलीवुड के स्टार नही बल्कि पाकिस्तानी मूल के मशहूर बॉक्सर आमिर खान और वे इंग्लैण्ड के रहने वाले है ।
बता दें कि इनके परिवार और इनकी मॉडल वाइफ के बीच तकरार बढती ही जा रही है क्यूंकि अमेरिकन मॉडल फरयाल मखदूम खान ने आमिर के पेरेंट्स पर ये आरोप लगाया है कि वे उसकी और आमिर की शादी तुडवाना चाहते है और उन्हें बुरी तरह से टॉर्चर भी किया जाता है ।
जिस समय फरयाल माँ बनने वाली थी उस समय से आमिर के घरवालो ने उन्हें तलाक देने के लिए जोर डालना शुरू कर दिया था मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फरयाल ने एक स्नैप चैट में ये स्पष्ट रूप से बताया है कि उसके ससुराल वाले लगातार उसको परेशान करते है और उन्हें फरयाल के कपड़े अच्छे नही लगते है और उसके कपड़ो को गैर-इस्लामी कहते हुए उनको निशाना भी बनाया है ।
इसके साथ ही फरयाल का ये भी कहना है कि उनको लगातार मानसिक और शारीरिक तौर से भी परेशान किया जाता है और ये कोई आज की बात नही शादी के बाद कुछ दिनों से ही ये सिलसिला जारी है ।
0 comments: